कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर से रोक सकते हैं संभावित तीसरी लहर
नोएडा, 12 अगस्त 2021। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति के कोविडरोधी टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं और उसको खांसी, जुकाम या बुखार होता है या कोविड 19 जैसे लक्षण दिखते हैं तो उसे भी कोविड की जांच करानी चाहिए। सीएमओ ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए बहुत जरूरी है हम कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाएं। यानि मास्क, दो गज की दूरी और समय-समय पर हाथों को धोने की आदत बरकरार रखें। उन्होंने कहा कि हालांकि जनपद में कोविड संक्रमण पर लगभग काबू पा लिए गया है पर इसका मतलब यह नहीं कि हम लापरवाह हो जाएं। जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना की जांच करा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना की जांच कराएं। जिला चिकित्सालय सहित सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह निशुल्क उपलब्ध है। त्योहार पर प्रोटोकाल का रखें ध्यान- सीएमओ ने कहा कि इस माह रक्षा बंधन का त्योहार है। सभी त्योहार मनाएंगे, लेकिन इस दौरान जरूरी है कि सभी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाएं। अगर सभी मास्क लगा कर ऱखेंगे और दो गज दूरी का ध्यान रखेंगे तो कोविड के फैलने का खतरा काफी हद तक कम रहेगा। त्योहार पर बरती गयी लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोविड ने निपटने की सरकारी स्तर पर सभी तैयारियां डा. शर्मा ने कहा कि जनपद में दूसरी लहर के दौरान हुई ऑक्सीजन की कमी को दूर कर लिया गया है। यदि तीसरी लहर आती है तो हम इससे निपटने में सक्षम हैं। सभी स्वास्थ्य इकाइयों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। वहां बेड का भी इंतजाम किया गया है। जनपद में करीब चार हजार बेड का इंतजाम है। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे बेड हैं जहां ऑक्सीजन की माकूल व्यवस्था है। उन्होंने बताया सरकारी स्तर पर 11 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं। आठ निजी अस्पतालों ने भी ऑक्सीजन प्लांट लगवाये हैं। इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पर्याप्त व्यवस्था है। किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दिक्कत नहीं होगी। जनपद में सभी का टीकाकरण जरूरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोविड और से मृत्यु रोकने के लिए जनपद में शतप्रतिशत टीकाकरण होना जरूरी है। जब शतप्रतिशत टीकाकरण हो जाएगा तभी हालात को काबू में माना जा सकता है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि वह अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं।
No comments:
Post a Comment