सभी शाखाओं केा वितरित किये गये300 डेस्टटॉप कंम्पयटर

मेरठ। प्राइवेट बैकों को टक्कर देने के किये सरकारी बैंकों  ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी परिपेक्ष में  गुरूवार को  मेरठ में जिला सहकारी बैंक के कार्यालय में  जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मेरठ -बागपत के सभागार में आयोजित कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम क ा  आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य  अश्वनी त्यागी व जिला सहकारी
 जिला सहकारी बैंक केचेयरमैन मनिन्दर पाल सिंह ने अश्वनी त्यागी के सम्मुख जिला सहकारी बैंक की उन्नति और प्रगति के लिए शासन में अपनी बात रखने के लिए कहा। विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने पर प्रथम बार बैंक आगमन पर स्वागत किया। 


जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनिन्दर पाल सिंह ने कहा कि मेरठ बैंक उत्तर प्रदेश के अग्रीण बैंकों में है। तकनीकी रूप से आधुनिक करने हेतु सभी शाखाओं में 300 डेस्कटॉप कंप्यूटर वितरित किए। मनिन्दर पाल सिंह ने कहा कि जिला सहकारी बैंक मेरठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को साकार करेगा। जिला सहकारी बैंक मेरठ की सभी शाखाएं पूर्ण रूप से कंप्यूटर कृत हो चुकी हैं सभी कृषि सहकारी समिति पूर्ण रूप से डिजिटल हो चुकी हैं। केंद्रीय कृत बैंकों के समक्ष चुनौतियों को जिला सहकारी बैंक स्वीकार करता है।


     विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी बैंकों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। मेरठ जैसे अग्रणी बैंकों को अधिक अधिकार व सुविधाएं होनी चाहिए। अश्वनी त्यागी  ने कहा पश्चिम के बैंकों के साथ अलग से प्रगति चार्ट बने ऐसी बात में विधान परिषद में ही रखूंगा और सहकारिता मंत्री से भी बात करूंगा। सभी कंप्यूटर दूरस्थ बैंकों को वाहनों द्वारा भेज दिए गए हैं तथा महानगर के बैंकों के कंप्यूटर शाखा प्रबंधक प्रांजली चौधरी  , बीना चौधरी, अमित कुमार,मनोज भाटी,प्रमोद ठाकुर, मीनाक्षी चौधरी , संध्या यादव, दुर्गावती,ज्ञानचंद श्रीवास्तव को बुलाकर वितरित किए गए। कार्यक्रम में बैंक संचालक प्रदीप त्यागी ,ठाकुर लाखन सिंह,प्रमेंद्र मुखिया, राजेंद्र प्रेमी, शरद मुद्गल,नरेश तोमर, मानवेंद्र वर्मा, चेयरमैन अनिल तोमर , भारत भूषण ,पूर्व प्रधान राम कुमार ,देवेंद्र उर्फ टेकु , बैंक प्रबंधकगण,बैंक अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts