केएल इंटरनेशनल रहा प्रथम, सिटी वोकेशनल द्वितीय व सोफिया गल्र्स ने पाया तृतीय स्थान
- रोटरी क्लब मेरठ महान द्वारा आॅनलाइन अन्तरविद्यालयी अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ महान की ओर से विद्यालयों में आॅनलाइन अन्तरविद्यालयी अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय ‘इंटरनेट काॅंट रिप्लेस ए क्लासरूम टीचर’ था। प्रतियोगिता में शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर विषय के पक्ष-विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किये।
प्रतियोगिता में केएल इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा सोफिया गल्र्स स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। केएल इंटरनेशनल स्कूल की अवनी सिंह (पक्ष) तथा सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के सागर पुनिया (विपक्ष) को श्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब मेीरठ महान के अध्यक्ष डाॅ. वैभव मिश्रा जी, पीडीजी संगीता कुमार क्लब सचिव आशीष माहेश्वरी जी तथा कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल जी तथा निर्णायक मंडल में शामिल डा. श्रृति सहगल, पियांशु अग्रवाल एवं अनुपम ििनधि ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment