जौनपुर। विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज हो रही हैं। इसीक्रम में भारतीय जननायक पार्टी जौनपुर की कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक आठ अगस्त दिन रविवार को अपरान्ह दो बजे स्टेशन रोड स्थित साहू धर्मशाला में आयोजित की जा रही है।
भाजनपा के जिलाध्यक्ष सतीशचंद्र शुक्ल सत्पथी ने बताया कि इस बैठक में जनपद स्तरीय कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों सहित प्रदेश नेतृत्व से भी वरिष्ठ पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। श्री शुक्ला ने बताया कि इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी हर विधानसभा क्षेत्र में खडा करने और हर हाल में मिशन 2022 मे जीत दर्ज कराकर जनता की सरकार बनवाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
उन्होंनेे बताया कि सदर सीट से पार्टी ने राजेश मदन गुप्ता को भाग्य आजमाने का अवसर दिया है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts