दोनों के घरों में पसरा सन्‍नाटा


बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले के सिकन्दराबाद नगर क्षेत्र के मोहल्ला निवासी प्रेमी युगल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। चोला क्षेत्र में बदहवास हालत में मिले युगल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें युवती को मृत घोषित कर दिया गया। युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतकों के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है।

नगर के मोहल्ला खत्रीबाड़ा निवासी 24 वर्षीय मोहित शर्मा का पड़ोस में रहने वाली दूसरी बिरादरी की 18 वर्षीय सुषमा से काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर युगल बाइक से फरार हो गया था। स्वजन दोनों की तलाश में जुटे थे। शाम दोनों कोतवाली देहात के चोला क्षेत्र के गांव बिरोड़ी के पास खेतो में बदहवास हालत में मिले। जिनके द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन किया गया था।
सूचना पर स्वजन और चोला पुलिस मौके पर पहुची। दोनों के स्वजन उन्हें निजी अस्पताल उपचार को ले गए, जहां पहले सुषमा की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि मोहित की देर रात मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयकरण सिंह ने बताया कि मामले की कोतवाली देहात से सूचना मिली है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली। उधर, युगल की मौत को लेकर उनके घरों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रेमी मोहित की तीन वर्ष पूर्व शादी हो चुकी थी, लेकिन उसका युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts