नयी दिल्ली। अमेरिका के तेल भंडार में बढोतरी होने के दबाव में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों जारी नरमी के बावजूद गुरुवार को देश में पेट्रोल के दाम लगातार 19 वें दिन स्थिर रहे। डीजल के मूल्य में भी लगातार 20 वें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। देश के दूसरे शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। 30 जुलाई को समाप्त सप्ताह में अमेरिका के तेल भंडार में वृध्दि होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे: शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर) दिल्ली————— 101.84—————— 89.87 मुंबई-—————107.83—————— 97.45 चेन्नई—————-102.49-—————--94.39 कोलकाता————102.08—————-—93.02
No comments:
Post a Comment