मेरठ। जम्‍मू-कश्‍मीर उच्च न्यायालय के मुख्‍य न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने मेरठ बार एसोसिएशन में शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता शान्ति स्‍वरूप झा के तैल चित्रों का अनावरण किया।  
दोपहर 1 बजे न्‍यायमूर्ति का नानक चंद सभागार में मेरठ बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष महावीर सिंह त्‍यागी व महामंत्री सचिन चौधरी सहित सभी के द्वारा भव्‍य स्‍वागत किया गया। स्‍व. शान्ति स्‍वरूप झा के जीवन परिचय को वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता चौधरी नरेन्‍द्रपाल सिंह ने सुनाया। इस मौके पर न्‍यायमूर्ति ने शान्ति स्‍वरूप झा अधिवक्‍ता के साथ बिताये हुए समय को याद करते हुए अधिवक्‍ताओं से अवगत कराया। उन्‍होंने कहा कि वकालत के पेशे में आने पर शान्ति स्‍वरूप झा अधिवक्‍ता से बेहद लगाव था और सदैव वे उनसे कानूनी सलाह लेते रहते थे। मेरठ आने पर वे उनके साथ नौचन्‍दी जाया करते थे।
न्‍यायमूर्ति ने कहा कि दिवंग्‍त शान्ति स्‍वरूप झा अधिवक्‍ता ने अपने जीवन के 57 वर्ष अपने बेटे हर्षवर्धन झा और उनके पौत्र ध्रुव झा के साथ न्‍यायिक क्षेत्र में दिये।
इस मौके पर न्‍यायमूर्ति पंकज मित्‍तल के साथ वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता चौ. जगदीश सिंह सिरोही, जिला जज दिनेश कुमार शर्मा को भी सम्‍मानित किया गया। सम्‍मानित करने वालों में वरिष्‍ठ अधिवकता एसपी रस्‍तोगी, चौधरी नरेन्‍द्रपाल सिंह, गजेन्‍द्र सिंह धामा, कुलवंत सिंह, प्रेमचंद जैन, आशुतोष गर्ग, महेन्‍द्र पाल गुप्‍ता, हर्षवर्धन झा, सुमन गुप्‍ता, एमपी शर्मा, डीडी शर्मा, अनिल कुमार बक्‍शी, श्‍वेताश्‍व अग्रवाल, विनायक मित्‍तल शामिल रहे।
इस मौके पर सम्‍पूर्ण कार्यकारिणी के पदाधिकारी संदीप सिंह, नीरज कुमार सोम, आशीष चौरासिया, रजत वशिष्‍ठ, रविन्‍द्र कुमार वर्मा, शिवम गुप्‍ता, अरूण कुमार शर्मा, प्रवीन कौशिक, पंकज गुप्‍ता, यशवन्‍त सिंह चौहान, ध्रुव झा, अमित कुमार शर्मा, विनित कुमार जैन, कृतिका सिंह अधिवक्‍ताओं द्वारा न्‍यायमूर्ति को प्रतीक चिन्‍ह व शॉल पहनाकर सम्‍मानित किया।
कार्यक्रम की अध्‍यक्षता अध्‍यक्ष महावीर त्‍यागी व संचालन महामंत्री सचिन चौधरी ने किया।
जिला जज व अधिवक्‍ताओं ने किए सुरक्षा के इंतजाम
 मुख्‍य न्‍यायमूर्ति पंकज मित्‍तल के आगमन पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर कोई भी पुख्‍ता इंतजाम नहीं किये गये थे। सुरक्षा के नाम पर सीओ सिविल लाईन, इंस्पैक्टर सिविल लाईन मौजूद रहे जबकि सीओ सिविल लाईन थोडी ही देर में वहां से चले गये। पुलिस द्वारा किसी भी व्‍यक्ति की कोई चैकिंग नहीं की गयी। हालांकि जिला जज एवं मेरठ बार के पदाधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर विशेष ध्‍यान रखा।
कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूदः
 सुभाष त्यागी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके शर्मा, केपी शर्मा, अजय शर्मा, संजय शर्मा, प्रबोध शर्मा, अब्दुल जब्बार खान, अयाज अहमद, तरूण ढाका, मुकेश मित्तल, हरेन्‍द्र सिंह मान, परवेज आलम, अशोक शर्मा, रामेश्वर त्यागी, जितेन्‍द्र बना, बीरेन्‍द्र कुमार, रंजना चौधरी, राजीव शर्मा, सतीश बालियान, लवकेश,  प्रेरणा वर्मा, धर्मवीर तोमर, अंकुर शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts