लखनऊ में चल रही भारतीय रेलवे टीम की गठन प्रक्रिया के पहले दिन
मेरठ की अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवम पश्चिम रेलवे की तरफ से खेल रही पारूल चौधरी ने 3000 मीटर स्टेपल चेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही नेशनल ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए भारतीय रेलवे टीम में अपना स्थान पक्का किया। उन्होंने यह दूरी 10:11.61 सेकेंड में पूरी करी।
 दूसरे स्थान पर दक्षिण मध्य रेलवे की प्रीति तोमर रही उनका समय 10:14.52 सेकंड रहा ।
तीसरे स्थान पर पच्छिम रेलवे के सह खिलाड़ी चिंता यादव रही उनका समय 10:20.38 रहा।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन पारूल चौधरी 5000 मीटर की रेस में भी अपनी दमदार प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts