नोएडा29 अगस्त 2021। जनपद में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को दिलाने के उद्देश्य से एक से सात सितम्बर तक पीएमएमवीवाई सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया- पीएमएमवीवाई की शुरुआत एक जनवरी 2017 को हुई थी लेकिन यह क्रियाशील एक सितम्बर 2018 से हुई थी। इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष इन तिथियों में यह सप्ताह मनाया जाता है। इस बार इसकी थीम मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति रखी गयी है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. भारतभूषण ने बताया- पीएमएमवीवाई सप्ताह के दौरान हर ब्लाक पर स्थित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक अलग काउंटर बनाया जाएगा। इस काउंटर पर आशा कार्यकर्ता व एएनएम लाभार्थियों के आवेदन फार्म जमा कर सकती हैं। इसके साथ ही लाभार्थियों को भी सीधे आवेदन फार्म जमा करने की सुविधा मिलेगी। लाभार्थी अपनी सभी समस्या (आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही होयोजना का लाभ मिलने में कोई दिक्कत आ रही हो या फार्म में कोई संशोधन हो) का समाधान इन्हीं काउंटर पर करा सकती हैं। इसके अलावा बैंकों के विलय होने के चलते बदले हुए आईएफएस कोड (भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता) की जानकारी भी यहां दर्ज करा सकती हैं।

योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक पारस गुप्ता ने बताया – लाभार्थियों की सुविधा के लिए विभाग की ओर से ब्लाक वार संबंधित अधिकारियों- कर्मचारियों के संपर्क सूत्र उपलब्ध कराये गये हैं। शहरी क्षेत्र में- मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में ब्लाक नंबर तीन में कमरा नंबर आठ मेंअथवा मोबाइल नंबर 90263044 पर पारस गुप्ता व 8882228683 पर अदिति करण से संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में बिसरख प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डाटा एंट्री ऑपरेटर रविद्र से मोबाइल नंबर- 9773518252 पर और ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) सत्यार्थ से 9911754005 पर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दादरी पर बीपीएम कलीम अहमद से 9873497606ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीम) सुनील से 8368219922 परप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  दनकौर पर डाटा एंट्री ऑपरेटर दीपांशु से 9675948033 परबीपीएम अंकुश से 9310200139 परप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  जेवर पर  डाटा एंट्री ऑपरेटर गौरव से 8954082702 परबीपीएम 9639155296 पर संपर्क किया जा सकता है।

पारस गुप्ता ने बताया खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2000 के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलायी जा रही है। योजना का उद्देश्य है कि असंगठित कामगार (घरों में काम करने वाली महिलाएंमजदूर व वह गृहणी जिन्हें किसी भी प्रकार का मातृत्व लाभ नहीं मिलता तथा अपनी आर्थिक परिस्थितियों के कारण गर्भावस्था के दौरान पोषण आहार नहीं मिल पता) पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया जाए। पीएमएमवीवाई सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य विभाग का प्रयास होगा कि योजना की जानकारी अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचे और वह इस योजना का लाभ उठाएं।

पहली बार गर्भवती होने पर मिलते हैं पांच हजार रुपये

योजना के नोडल अधिकारी ने बताया- योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को पोषण के लिए तीन किश्तों में 5000 रुपये दिये जाते हैंचाहे प्रसव सरकारी या निजी अस्पताल में कराया हो। पंजीकरण के लिए माता-पिता का आधार कार्डमां की बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है। मां का बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिये। निजी अकाउंट ही मान्य होगा। यदि बच्चे का जन्म हो चुका है तो मां और बच्चे दोनों के टीकाकरण का प्रमाणिक पर्चा होना जरूरी है। उन्होंने बताया पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किस्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जाँच होने पर (गर्भावस्था के छह माह बाद) दूसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts