मेरठ। शिवरात्रि, हरियाली तीज ,स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्वो का उल्हासपूर्ण आयोजन करने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद मेरठ मेन शाखा परिवार ने अपनी मासिक पारिवारिक सभा होटल ली ग्रैंड में आयोजित की।
कोविड19 की गाइड लाइन्स का पालन करते हुए शाखा अध्यक्ष अधीर कुमार की अध्यक्षता में शाखा की महिला समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।माँ भारती एवं माँ सरस्वती के चित्रों के सम्मुख माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किये गए।मान्या सिंहल तथा इतिषी सिंहल द्वारा गणेश वंदना एवं राज शर्मा के शिव भजन, सुमन लता, सुधा अग्रवाल एवं  दीपिका के भजन से उपस्थित सदस्यों को ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त हुआ।  पूनम शर्मा द्वारा तीज कजरी नृत्य तथा डॉ मधु एवं  दीपिक के तीज मल्हार गायन ने कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को श्रावणी बौछारों से सराबोर किया। प्रीति अग्रवाल की देशभक्ति कविता तथा सुरभि वर्मा तथा संदीप वर्मा की हास्य क्षणिका ने उपस्थित सदस्यों में जोश का संचार किया।आयुषी एवं नेहा के एकल नृत्य, शिप्रा सिंहल.कामिनी.अनु गुप्ता का राखी नृत्यए हिमानी बंसल तथा मोदित बंसल का युगल नृत्य, जूही, शिल्पा तथा मोनिका के सामूहिक बांसुरी नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।पृथ्वीराज चौहान द्वारा मोहम्मद गौरी का वध नाटिका तथा महारास नृत्य नाटिका की। उपस्थित सभी सदस्यों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts