रायबरेली। रायबरेली जिले के खीरो इलाके में बीमारी के कारण पूर्व प्रधान ने रविवार को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।पुलिस मामले की जांच पडताल करने में जुटी है। पुलिस ने मृतक की रिवाल्वर को अपने कब्जे में ले लिया है।
खीरो इलाके में मेडौली निवासी पूर्व प्रधान 57 वर्षीय जयकिशन चौधरी लंबे समय से लकवा ग्रस्त थे। जिसके कारण काफी परेशान चल रहे थे। रविवार की सुबह उन्होंने अपनी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुुंची। मौके पर ही फोरसिंक टीम को बुलाया गया। मृतक की लाइसेंसी रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है लकवाग्रस्त होने के कारण वह परेशान चल रहे थे। जिसके चलते उन्होंने उक्त कदम उठाया।
No comments:
Post a Comment