Meerut । स्थानीय करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर   15 वे अरुण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीनियर में  आज चार मैच खेले गए ।

पहले मैच में वकास इलेवन  के कप्तान ने टास जीता और पहले बलेबजी करने का निर्णय लिया । वकास  ने 17 ओवर में 10 विकेट , पर 96 रन बनाए।  वकास 20,  दानिश 19 रन बनाए। । अंकुश ने 4, रजनीश ने 3 विकेट लिए।पीवीसी इलेवन  11.4 ओवर में 102 रन पर 2 विकेटअक्षय 41 रन सौरभ शर्मा 35 रन।वकार को 1विकेट, तारीख को 1 विकेट  मिले।
दूसरे मैच में टॉस मकबरा क्रिकेट क्लब  के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।  एसडीएम पैंथर ने 20 ओवर में 7 विकट  पर 164 रन बनाए। शारिक ने 58, अभी ने 43 रन बनाए।अफजाल को 2,  ओर वसीम  को 1 विकेट मिले। स्कोर - मकबरा क्रिकेट क्लब  15.4 ओवरों में 3 विकेट पर 170 रन बनाए।सचिन यादव 54, फारुख ने 53 रन  बनाए।नानू ने 1 विकेट व सौरभ को 1विकेट  मिला। तीसरे मैच में टॉस पहलवान क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बलेबाजी करने का फैसला किया।  पहलवान क्रिकेट क्लब ने 17.2 ओवर में 10 विकेट पर 97 रन बनाए।हैदर 23 रन, सर्वेश ने 8 रन बनाए। अबरार ने 4 विकेट व पंकज ने 3 विकेट लिए।लेमफॉर्ड  ने 9.3 ओवर में 1 विकेट पर 100 रन बनाए।चेतन ने 49 रन व अबरार ने 37 रन बनाए। शिबली को 1 विकेट मिला।चौथे मैच में वी डी वियर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। स्कोर वी डी वियर ने 20 ओवर में 5 विकटो पर  221 रन बनाए।अमर शर्मा ने 50 रन व राहुल चौधरी ने 48 रन बनाए।शलभ मिश्रा ने 2 विकेट लिए व सनी को 2 विकेट मिले।मेरठ ब्लास्टर   ने 14 ओवरों में 10 विकेट पर 85 रन बनाए।जोंटी ने 29 रन व सनी 17 रन बनाए। दुर्गेश यादव ने 4 विकेट व गुड्डू ने 2 विकेट लिए।आयोजक सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली जी ने बताया कि मंगलवार को जूनियर वर्ग का फाइनल मैच वह उसके बाद 11:30 बजे खेल समापन वह पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि श्री हरवीर सिंह सिसोदिया व कार्यक्रम के अध्यक्ष सौरभ सिसोदिया एमडी लेपमफॉर्ड द्वारा किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts