एक दिन में होगा 60 हजार लोगों का टीकाकरण

टीकाकरण के लिए बनाये गये तीन सौ बूथ

 

मेरठ, 2 अगस्त 2021। संभावित तीसरी लहर को थामने के लिये स्वास्थ्य विभाग फूल प्रूफ तैयारी में जुटा है। यहां ज्यादा से ज्याद लोगों का टीकाकरण किया जा सके इसके लिये  पूरे जिले में एक दिन में 60 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिये पूरे जिले में तीन सौ बूथ बनाये गये हैं। राजकीय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,शहरी क्षेत्र की सभी 26 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा।


 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया तीन अगस्त को पूरे जिले में    मंगलवार  को एक दिन में टीकाकरण करने के लिये विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिये शासन से 66800 कोविशील्ड प्राप्त हो गयी हैं। इसके अतिरिक्त 1810 कोवैक्सीन हैं, जो केवल दूसरी डोज के लिये इस्तेमाल की जाएंगी। उन्होंने बताया जिले में 60 हजार टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिये पूरे जिले में तीन सौ बूथ बनाय गये हैं, ताकि किसी भी लाभार्थी को  टीकाकरण के लिये अपने घर से ज्यादा दूर न जाना पड़े। उन्होंने बताया लाभार्थियों की सुविधा के लिए कुछ स्लॉट ऑनलाइन भी रखें गये हैं। 

  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया विशेष अभियान के लिये जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज, पुरुष जिला अस्पताल , जिला महिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , शहरी क्षेत्र की सभी 26 हेल्थ पोस्ट तथा वेलनेस सेंटर को टीकाकरण स्थल बनाया गया है। अभियान में मीडिया, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, धार्मिक कार्यकर्ताओं, सरकारी एवं गैर सरकारी विभागाध्यक्षों, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों एवं टीकाकरण में जुटी पार्टनर संस्थानाओं से सहयोग मांगा गया है, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा सके।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts