मेरठ : ई काॅमर्स ब्रांड मिंत्रा ने हृतिक रोशन, विजय देवराकोंडा और डुलकर सलमान को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। उनके साथ इसके मौजूदा सेलिब्रिटी एम्बेसडर कियारा अडवानी और सामंता अक्कीनेनी भारत में फैशन के परिदृश्य में इसकी लोकप्रियता बढ़ाएंगे | विभिन्न क्षेत्रों से अपने अभिनय और फैशन प्रेम के लिए मशहूर लोकप्रिय सेलिब्रिटीज़ की संयुक्त स्टार पाॅवर के साथ मिंत्रा सितारों की सबसे बड़ी श्रृंखला के साथ अपने ब्रांड कमर्शियल प्रस्तुत करने वाला है इनका उद्देश्य पूरे देश में उपभोक्ताओं को आकर्षित करना और मिंत्रा को इन सेलिब्रिटीज़ के फैंस से जोड़ना है | 
नए ब्रांड एम्बेसडर्स की घोषणा एवं ब्रांड कैम्पेन के लाॅन्च के बारे में मिंत्रा के सीएमओ हरीश नारायणन ने कहा हमें मिंत्रा परिवार में इन सुपरस्टार्स का स्वागत करने की खुशी है ये सर्वोच्च फैशन आईकन फैशन के पारखी भी हैं और अब सितारों के साथ मिंत्रा के सबसे बड़े कैम्पेन का हिस्सा होंगे यह कैम्पेन भारत के फैशन एक्सपर्ट के रूप में मिंत्रा की स्थिति को मजबूत करेगा और टेक्नाॅलाॅजी की मदद से शाॅपिंग का अतुलनीय अनुभव एवं सबसे खास फैशन प्रस्तुतियां लेकर आएगा यह कैम्पेन विभिन्न जनवर्गों में चलेगा और देश में ग्राहकों के साथ गहरे संबंध का विकास करेगा।
हृतिक रोशन की लोकप्रियता एवं ग्लोबल अपील उनके विशाल फैन वर्ग की फैशन की पसंद को प्रभावित करेगी उनकी ग्रीक गाॅड की छवि शानदार स्टाइल एवं फैशन की पसंद उनका अभिनय एवं डांस करने का कौशल तथा उनके आकर्षण को मिलेनियल्स एवं जैन जैड बहुत पसंद करते हैं और इससे मिंत्रा की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी एवं वह मेंस वियर की पूरी श्रेणी में दर्शकों तक पहुंचकर चर्चा का विषय बन जाएगा | 
बैक-टू-बैक ब्लाॅकबस्टर एवं जनसेवी अभियानों के साथ अपने जुड़ाव के कारण विजय देवराकोंडा की लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई है। अपने केयर-फ्री स्टाइल एवं गैरपारंपरिक ड्रेसिंग के कारण युवाओं के इस चहेते कलाकार के साथ ब्रांड की साझेदारी ने उन्हें बहुत लोकप्रिय बना दिया है। उन्हें जोड़ने के बाद मिंत्रा उनके तेजी से बढ़ते हुए फैंस के बीच चर्चा का विषय बन सकेगा।
सिनेमा पर डुलकर की पकड़ में कमर्शियल और अलोचकों द्वारा सराही गई फिल्मों का संग्रह शामिल है। वह सुगमता के साथ स्टाइलिश एवं कूल हैं और काफी फैंस विकसित कर चुके हैं। इस सहयोग द्वारा उनके फैंस अपने चहेते कलाकार की वारड्रोब मिंत्रा पर तलाशेंगे। डुलकर की आकर्षक अपील एवं उनका उच्च फैशन क्वोशेंट पसंदीदा फैशन डेस्टिनेशन के रूप में मिंत्रा की स्थिति को मजबूत करेगा पिछले साल मिंत्रा ने देश के चेहरे के रूप में कियारा अडवानी और दक्षिण भारत के बाजार के चेहरे के रूप में सामंता अक्कीनेनी के साथ साझेदारी की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts