नई दिल्ली। सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान कब अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी? ये सवाल बीते काफी वक्त से फैंस द्वारा पूछा जा रहा है और अब ऐसा लगता है कि वो खास मौका आ गया है जब सुहाना खान पहली बार दर्शकों के सामने किसी फिल्म में नजर आएंगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक जोया अख्तर सुहाना को लॉन्च कर सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 'गली बॉय' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं जोया अख्तर इंटरनेटशनल कॉमिक्स आर्ची के एडॉप्शन की फिल्म तैयार करेंगी जिसमें कई यंग कलाकारों को एक साथ कास्ट किया जाएगा। जहां तक इस फिल्म की रिलीज का सवाल है तो बताया जा रहा है कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। शॉर्ट फिल्म में आई थीं नजर मालूम हो कि सुपरस्टार शाहरुख खान काफी पहले ये बता चुके थे कि वह अपने बच्चों को अभिनय की दुनिया में तभी कदम रखने देंगे जब वो अपनी पढ़ाई पूरी कर लेंगे। सुहाना खान अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और वह बीते दिनों एक शॉर्ट फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। ऐसे में उनकी पहली फिल्म में उनका किरदार क्या होगा ये जानना वाकई काफी दिलचस्प होगा। हालांकि इस प्रोजेक्ट से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां अभी सामने आना बाकी हैं। फिल्म की कहानी और इसमें काम करने वाले लीड कलाकारों समेत ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब वक्त के साथ ही लोगों के सामने आएंगे, लेकिन इतना जरूर है कि लंबे वक्त से चला आ रहा दर्शकों का ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है।
No comments:
Post a Comment