मेरठ। सोमवार को किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना स्टेडियम के ग्राउंड पर टर्बो गट्स एंड ग्लोरी कारपोरेट लीग एडिशन 4 के एलिट कैटेगरी में गोल्ड ट्रॉफी का फाइनल मैच वत्स स्पोर्ट्स और डायनामाइट वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें वत्स स्पोर्ट्स ने अपना मैच 10 रनो से जीत लिया। 

          टॉस जीतकर वत्स स्पोर्ट्स के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वत्स स्पोर्ट्स की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए । जिसमें करम वीर ने 42 गेंदों में 48 रन और रोहित ने 35 गेंदों में 56 रन बनाए। गेंदबाजी में डायनामाइट वारियर्स की तरफ से आशु ने 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट और  राहुल ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायनामाइट वारियर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी । जिसमें राहुल रैकवाल बालियान ने 47 गेंदों में 75 रन और गुलफ़ाम ने 28 गेंदों में 49 रन बनाए। गेंदबाजी में वत्स स्पोर्ट्स टीम की तरफ से कपिल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच राहुल रैकवाल (डायनामाइट वारियर्स) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए चुना गया।बेस्ट बैट्समैन रोहित(वत्स स्पोर्ट्स) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए चुना गया।बेस्ट बॉलर कपिल(वत्स स्पोर्ट्स) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए चुना गया।बेस्ट फील्डर सार्थक(डायनामाइट वारियर्स) को उनकी शानदार फील्डिंग के लिए चुना गया।इस अवसर पर गेम सिटी अरेना फाउंडर डॉक्टर एससी अग्रवाल और नलिन अग्रवाल, कोच अनुज गुप्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts