नोएडा। नोएडा के कोतवाली 39 क्षेत्र में स्थित महामाया फ्लाईओवर के पास परी चौक से दिल्ली जा रही एक एंबुलेंस रोड पर चल रहे कंस्ट्रक्शन की वजह से साइड में रखे ड्रम से टकराकर पलट गई। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस में जा रहे मरीज को दूसरे एंबुलेंस की व्यवस्था कर अस्पताल भिजवा दिया गया। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि इस हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर को मामूली चोट आई है। इसको प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है मौके से दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को हटाकर ट्रैफिक को सुचारू कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment