मेरठ। रविवार को चौधरी चरण जिला  कारागार में आज रक्षाबंधन के मौके  कारागार में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनें पहुंची तो व्यवस्था बेकाबू हो गई। कैंपस के छात्र नेता विनीत चपराना अपने साथियों के साथ सुबह ही च़ौधरी चरण सिंह जिला कारागार के बाहर कारागार में बंद कैदियों को राखी बांधने आई महिलाओं की मदद करने के लिए पहुंच गए। उन्होंने जिला प्रशासन व  कारागार प्रशासन  की मदद से महिलाओं को उसके भाईयों  से  मिलवाया। 
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार शासन की ओर से बंदियों से मुलाकात के नियमों में बदलाव किए गए हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट के बिना किसी भी महिला को जेल के भीतर राखी बांधने के लिए नहीं जाने दिया जा रहा था। जिसके चलते दूर जिलों से आई महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि जेल प्रशासन की ओर से आज रक्षाबंधन के लिए हर संभव सुविधा दिलाने का प्रयास किया गया था। लेकिन महिलाओं की भीड़ के चलते ये सुविधा कम पड़ गयी। विवि के छात्र नेता ने मोर्चा संभाला और महिलाओं की मदद को आगे आए। छात्र नेता विनीत चपराना ने सुबह ही जेल के बाहर जेल अधीक्षक से मुलाकात कर ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाओं के लिए कोरोना रिपोर्ट की परेशानी को सामने रखते हुए ऐसी महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था करने की बात कही। मौके से ही जिलाधिकारी मेरठ से फोन पर वार्ता कर कोरोना रिपोर्ट की अनिवार्यता के चलते कारागार के बाहर देहात से आई महिलाओं की परेशानी से भी अवगत कराया। जिसके बाद जेल प्रशासन के सहयोग से समान भीतर जाने की व्यवस्था की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से फिरोज ठाकुर, आमिर तोमर, जुबैर राजपूत, पाटू तोमर,शाहिद एडवोकेट ,प्रमोद शेरगढ़ी और अन्य छात्र मुख्य रूप से मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts