65 रोगियों ने पंचकर्म चिकित्सा के बारे में जानकारी ली एवं उपचार कराया


मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय, गंगानगर मेरठ में आज निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारंभ डॉ सुदीप कुमार एमडी पंचकर्म, डॉ एसके तंवर डीएमएस, डॉ राकेश पंवार प्राचार्य आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय स्टाफ तथा एमिल आयुर्वेदिक फार्मा स्टाफ के द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा, हवन एवं माल्यार्पण के द्वारा किया गया।
शिविर में आए रोगियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर सुदीप कुमार ने बताया की पंचकर्म आयुर्वेदिक चिकित्सा के द्वारा असाध्य रोगी भी स्वस्थ हो जाते हैं। गठिया बाय, सियाटिका, पैरालाइसिस, जीर्ण उदर रोग, फेफड़ों के रोग आदि में पंचकर्म चिकित्सा अत्यंत लाभकारी है। आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयुर्वेदिक पंचकर्म चिकित्सा उपलब्ध है। स्नेहन, स्वेदन, वमन, विशेचन, नस्य, अनुवासन, वस्त्रि, शिरोधारा अभ्यंग आदि अनेक प्रकार से रोगी की आवश्यकता अनुसार चिकित्सा की जाती है। 
शिविर में मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर, शुगर, पुराना सिर दर्द, स्लिप डिस्क, तलवों में जलन आदि लक्षणों वाले 65 रोगियों ने पंचकर्म चिकित्सा के बारे में जानकारी ली एवं उपचार कराया। डॉ एसके तंवर ने बताया की आयुर्वेदिक चिकित्सा सस्ती, सुलभ एवं हानि रहित है तथा रोगों को समूल नष्ट करती है। कोरोना महामारी में असंख्य रोगियों को आयुर्वेदिक उपचार से स्वस्थ किया गया है तथा गंभीर अवस्था में पहुंचने से रोका गया है। इस अवसर पर डॉ ऋतु, अमरपाल, आत्मा पांडे कंचन, सचिन, अनीता पवार, राजेश महेश्वरी, डॉक्टर सचिन शर्मा एमडी, नीरज वर्मा, हरीश एवं मनीष उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts