मामूली कहा सुनी पर किशोर पर धारदार हथियार से हमला


जानी खुर्द । शनिवार को नेक गांव में बच्चों में मामूली विवाद को लेकर एक किशोर पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया। घटना के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव हो गया। थाना पुलिस ने पीडित पक्ष की दी गयी तहरीर में फेरबदल करवा कर घटना को मात्र एनसीआर में दर्ज कर घायल का ईलाज कराने का परामर्श देकर थाने से चलता कर दिया। 

नेक गांव निवासी फिरोद का बारह वर्षीय पुत्र फैद अपनी साईकल से दुकान से समान लेने गया था। फैद दुकान से सामान लेकर वापस लौट रहा था कि रास्तें में सुखवीर के परिवार ने खाट विछा रख्खी थी। सुखवीर परिवार का आरोप हैं कि फैद की साईकल सुखवीर की खाट से टकरा गई। खाट से साईकल टकराने के बाद दोनो पक्षों में कहासुनी हो गयी। बच्चों की कहासुनी के बाद आरोप हैं कि सुखवीर पक्ष ने किशोर को धारदार दराती से हमला कर घायल कर दिया। घटना दो धर्मो के बीच होने के चलते गांव में सामप्रदायिक तनाव फैल गया। पीडित पक्ष घटना की तहरीर लेकर थाने पुंचा। थाना पुलिस पर आरोप हैं कि पुलिस ने दी गयी तहरीर फाडकर फेंक दी और अपनी तरफ से एक तहरीर लिखवा कर घटना को एनसीआर में दर्ज कर पीडित परिवार को ईलाज कराने की सलाह देकर थाने से चलता कर दिया। थाना पुलिस के रवैये से पीडित परिवार में रोष व्या हैं।  




No comments:

Post a Comment

Popular Posts