पिछले 24 घंटे में 25,166 नए संक्रमित

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी देश भर के कोरोना संक्रमण डाटा में अच्छे संकेत हैं। इसके अनुसार नए मामलों व सक्रिय मामलों के आंकड़ों में कमी दर्ज हुई है। एक दिन में भारत में 25,166 नए संक्रमितों की पहचान की गई जो 154 दिनों की अवधि में सबसे कम है और इस दौरान 437 नए संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। वहीं सक्रिय मामले भी कम होकर 3,69,846 हो गए हैं जो 146 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है। देश में कुल संक्रमण का 1.15 फीसद सक्रिय मामले हैं।
महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में 3,22,50,679 पॉजिटिव केस हो चुके हैं वही अब तक मरने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 4,32,079 हो गया है। देश में अभी रिकवरी रेट 97.51 फीसद है जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक अब तक कुल 49,66,29,524 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें से केवल सोमवार को 15,63,985 सैंपल टेस्ट किए गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts