Meerut - सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल(गर्ल्स) के प्रांगण में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ लोकेश प्रजापति, विशिष्ट अतिथि अभिनय क्षेत्र के दो महान कलाकार ऋषी भुटान राधिका गौतम, विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन, सी ई ओ  विनीता जैन, एकेडमिक डायरेक्टर नाज़िश ज़माली, प्रधानाचार्या पारोमिता दास उकिल एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ लोकेश प्रजापति के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ततपश्चात राष्ट्रगान की गूँज से सारा विद्यालय देश भक्ति के वातावरण से ओतप्रोत हो गया।



जैसा कि अवगत है कि यह कोरोना काल चल रहा है। तो ऐसे कठिन समय  जिन्होंने इस दौरान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वे हैं हमारे चिकित्सक। उनके इस साहसिक कार्य के लिए विद्यालय की ओर से धन्यवाद देते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा साथ में आर्मी अफसरों की पत्नियों को उनके  अतुल्नीय योगदान के लिए उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस दौरान -डॉ प्रियंका गर्ग, डॉ दिव्या बंसल, डॉ गरिमा जैन, डॉ शहाना परवीन, डॉ संगीता, डॉ सीमा कपूर, डॉ कशिका के अतिरिक्त श्रीमती सरिता यादव, श्रीमती इला पटवाल, डॉ सुप्रीति मान,श्रीमती रोशन ढाका उपस्थित रहीं।



विद्यालय में इस बार वर्चुअल साप्ताहिक स्वतंत्रता दिवस की गतिविधियों का भी आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने तिरंगे झंडे, तिरंगे पकवान एवं विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा धारण कर उनका अभिनय किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन जी ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद देते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts