मेरठ : रियलमी ने आज अपनी फ्लैगशिप किलर सीरीज़, रियलमी जीटी 5जी सीरीज़ प्रस्तुत की, जिसमें दो अद्भुत 5जी स्मार्टफोन, रियलमी जीटी 5जी और रियलमी जीटी मास्टर एडिशन 5जी शामिल हैं। कंपनी ने अपना पहला लैपटाॅप, रियलमी बुक (स्लिम) भी लाॅन्च किया।
लाॅन्च के अवसर पर श्री माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर , रियलमी इंडिया व यूरोप ने कहा, ‘‘5जी लीडर एवं दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में, रियलमी ने सदैव से यकीन रखा है कि हमारे यूज़र्स को 5जी का सर्वश्रेष्ठ अनुभव मिलना चाहिए, और यह हमारा मिशन है कि हम स्मार्टफोन की सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं के साथ उपभोक्ताओं को 5जी के भविष्य के लिए तैयार करें। रियलमी जीटी 5जी इस दिशा में अगला कदम है, जिसके द्वारा हम दो अद्भुत 5जी स्मार्टफोन - रियलमी जीटी 5जी एवं रियलमी जीटी मास्टर एडिशन 5जी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमने 2021 में बड़े व साहसी सपनों के साथ प्रवेश किया है और रियलमी जीटी 5जी में गति, डिज़ाइन और प्रोडक्ट वैल्यू की दृष्टि से टेक्नाॅलाॅजिकल विकास में सबसे आगे रहने का हमारा विचार समाहित है। हमने एंट्री एवं मिडरेंज सेगमेंट्स में हलचल मचा दी है, और अब, अपनी अल्टीमेट फ्लैगशिप किलर रियलमी जीटी 5जी सीरीज़ के साथ हम सर्वश्रेष्ठ टेक्नाॅलाॅजी एवं इनोवेशन पर आधारित प्रस्तुतियों के साथ प्रीमियम सेगमेंट में हलचल मचा देंगे।’’
श्री माधव शेठ ने कहा, ‘‘साथ ही, हम अपनी 1+5+टी रणनीति का सबसे पहला हिस्सा, यानि अपना पहला लैपटाॅप - रियलमी बुक (स्लिम) प्रस्तुत करके बहुत उत्साहित हैं। लैपटाॅप हमारे काम व रचनात्मकता के सर्वश्रेष्ठ साथी हैं। रियलमी बुक (स्लिम) के साथ हम इस मूल्य वर्ग में अपने फैंस को सर्वश्रेष्ठ डिस्प्ले, डिज़ाइन एवं बेहतर टेक्नाॅलाॅजी प्रदान करना चाहते हैं। रियलमी का उद्देश्य भारत का नं. 1 ऑनलाइन लैपटाॅप ब्रांड बनना है और रियलमी बुक (स्लिम) इस दिशा में हमारा पहला बड़ा कदम है।’’
2021 का फ्लैगशिप किलर, रियलमी जीटी 5जी स्मार्ट 5जी टेक्नाॅलाॅजी के साथ क्वालकोम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा पाॅवर्ड है, जो भारत में सबसे तेज 5जी प्रोसेसर है और सिग्नल के वातावरण को पहचानकर 4जी से 5जी में स्विच कर सकता है।
रियलमी जीटी 5जी दो आकर्षक रंगों - डैशिंग सिल्वर और डैशिंग ब्लू में 8जीबी+128जीबी वैरिएंट में 37,999 रु. में मिलेगा। इसका ड्युअल टोन वेगन लैदर डिज़ाइन वैरिएंट रेसिंग यलो 12जीबी+256जीबी में 41,999 रु. में मिलेगा। इसकी पहली सेल 25 अगस्त को दोपहर 12ः00 बजे रियलमी.काॅम, फ्लिपकार्ट एवं मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी।
ऑटो उद्योग के क्लासिक ग्रांड टूर से प्रेरित रियलमी जीटी 5जी सीरीज़ तीव्र गति, बेहतरीन डिज़ाइन और अत्याधुनिक टेक्नाॅलाॅजी का मिश्रण है, जो पुरानी यथास्थिति को बदलकर भारतीय उपभोक्ताओं को टेक्नाॅलाॅजी के नए मानक प्रदान करता है। सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुत करते हुए रियलमी जीटी 5जी सीरीज़ प्रीमियम सेगमेंट में स्मार्टफोन यूज़र्स को विस्तृत अनुभव प्रदान करने का वादा करती है और रियलमी की बेहतर टेक्नाॅलाॅजी व डिज़ाइन के जीन के साथ सुपर-पाॅवर्ड 5जी अनुभव के नए युग की शुरुआत करती है। दूसरी तरफ, अद्भुत रियलमी बुक (स्लिम) में शक्तिशाली हार्डवेयर एवं साॅफ्टवेयर का बेहतरीन मिश्रण है और यह अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम एवं सबसे कम वजन का लैपटाॅप है।





No comments:

Post a Comment

Popular Posts