प्रयागराज।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 24 अगस्त 2021, मंगलवार को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए बागपत जिले के चार परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। इसके साथ ही आगरा, औरैया, मुजफ्फरनगर, अमेठी और आजमगढ़ समेत 10 जिलों के परीक्षा केंद्रों के पतों में संशोधन किया गया है।

यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा मंगलवार को होनी है। यानी परीक्षा से तीन दिन पहले ही आयोग ने परीक्षा केंद्रों में जरूरी संशोधन व बदलाव किया है। अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर या नीचे दिए लिंक से पूरा नोटिस देख सकते हैं।
यूपीएसएसएससी ने 21 अगस्त 2021 को जारी आधिकारिक नोटिस में कहा है कि बागपत जिले के 04 परीक्षा केंद्र जिनका उल्लेख सारणी-01 में किया गया है, इन परीक्षा केंद्रों पर आवंटित संबंधित अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है।आयोग की ओर से निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों के अनुसार अभ्यर्थियों के संशोधित प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts