नई दिल्ली
। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का असर क्रूड ऑयल मार्केट पर भी पड़ा है। मंदी से इसकी कीमत में नौ फीसदी तक की गिरावट आई है। हालांकि , भारत के पेट्रोल-डीजल बाजार में इसका बहुत ज्यादा फायदा नहीं दिखा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने 31 दिनों बाद डीजल के दाम में जरूर 20 पैसे प्रति लीटर की कमी की है। हालांकि पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है।

 चार महीने के बाद डीजल के दाम में 20 पैसे की कटौती की गई है। इससे पहले बीते 15 अप्रैल को डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई थी। पेट्रोल के साथ पिछले 31 दिनों से यह भी स्थिर था।
इंडियन ऑयल के बेवसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल जहां 101.84 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, वहीं डीजल 20 पैसे टूटकर 89.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। इसी तरह देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी पेट्रोल क्रमश: 107.83 रुपये, 102.49 रुपये और 102.08 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। इन महानगरों में डीजल का भाव घटकर क्रमश: 97.24 रुपये, 94.20 रुपये और 92.82 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में कमी आने से इसकी कीमत में लगातार गिरावट दर्ज हुई है। कल कारोबार बंद होते वक्त ब्रेंट क्रूड 0.48 डॉलर प्रति बैरल घटकर 69.03 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इसी तरह डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.70 डॉलर प्रति बैरल कम होकर 66.59 डॉलर पर बंद हुआ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts