• मेरठ। जिले के थाना सरुरपुर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो कि हाइवे पर सीमेंट से भरे ट्रॉलों को अपना निशाना बनाता था और लूट का सीमेंट इंटरलाकिंग टायल्स बनाने वाली फैक्ट्रियों में बेच देता था। इस गैंग ने गत 30 जुलाई की रात को एक ट्रॉला लूटा था। जिसमें 860 सीमेंट के कटटे लदे हुए थे। जिसकी कीमत करीब 26 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने चालक को बंधक बनाकर लूट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया ट्रक मय माल बरामद किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कटटा भी बरामद किया है। 
  • एसपी देहात ने बताया कि नोएडा क्षेत्र से 30 जुलाई की रात्रि 23.30 बजे लूटा गया ट्रक मय ट्राला मय 860 सीमेन्ट के कट्टों के मय घटना मे प्रयुक्त तमंचा सहित व चालक को बन्धक बनाकर थाना सरुरपुर क्षेत्र ग्राम भूनी के पास जंगल मे पेड से बांधने वाले अभियुक्त जाकिर पुत्र सहीदा निवासी इन्दाना थाना बिछोय जिला नुंहू मेवात (हरियाणा) को ग्राम सोन्दहद (हरियाणा) के पास इन्टर लॉक ईट की फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया। इससे चोरी का माल खरीदने वाले वीरसिहं पुत्र बलवीर सिहं नि0 गारम पट्टी कस्बा व थाना होडल जिला पलवल (हरियाणा), समय सिहं उर्फ पप्पू पुत्र लखनलाल नि0 ग्राम रोहता पट्टी थाना होडल जिला पलवल (हरियाणा), अजीत पुत्र भरतराम नि0 ग्राम बन्चारी थाना मुडकटी जिला पलवल (हरियाणा) को भी गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे हाइवे पर सीमेंट से भरे ट्रक और ट्रॉला को अपना निशाना बनाते थे। ड्राइवर को वे सूनसान जगह या रात में अंधेरा देखकर बांधकर सड़क के किनारे डाल देते थे। इसके बाद ट्राले को सीमेंट सहित ठिकाने लगा देते थे। आरोपियों ने बताया कि वे यमुना एक्सप्रेस-वे,पैरिफेरल एक्सप्रेस वे पर सर्वाधिक लूट की वारदातें करते थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts