मेरठ। थाना इंचौली पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन  युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास 21 किलो  गांजा बरामद किया गयाहै। पकडे गयेअभियुक्तों केखिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

 एसओ इंचौली ने बतायाकि समसपुर तिराहा लावड के पास पुलिस ने एक पिकअप को जब चैकिंग के रोकने का  प्रयास किया तो चालक ने गाडी  को आगे बढा दिया। घेराबंदी को  पिकअप को पकडा गया। तलाशी लेने पर उसमे से 21 किलो  गांजा  बरामद किया गया है। जिसकी बाजारी कीमत2.1 लाख  रूपये है। पकडे गये  अभियुक्तों सलीम , जावेद उर्फ  नाना उपरोक्त, परवेज निवासी रसूलपुर दभैडी जिला मुजफ्फरनगरहै। उन्होने बताया लंबे समय से  तीनोअभियुक्त नशीले पदार्थाे की तस्करी कर रहे थे। सभी के  खिलाफ मुकदमा  दर्ज  कर आगे  की कार्रवाई की जा  रही है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts