मेरठ। वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसो. के तत्वावधान में पुलिस लाइन में लंग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सको ंद्वारा पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी।
स्वास्थ्यशिविर में डा हरेन्द्र कुमार ने पुलिसकर्मियों की सांस ,टीबी,कोविड-19,फेफडे एवं छाती की जांच के साथ चेक अप कियागया। इस दौरान 75 पुलिस कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों की जांच पडताल की गयी। डा हरेन्द्र व अन्य चिकित्सकों ने जांच किये गये पुलिस कर्मियों को उपचार के साथ-साथ कोविड 19 के नियमों का पालन करने की सलाह दी। इस दौरान कोविड-19 से संबधित पुलिस कर्मचारियों एवं परिवारिक सदस्यों की स्क्रिनिंग ,लग्स कैपेसिटी की जांच की गयी। इस मौके पर कुनालपराशर, विशाल वर्मा, राजकुमार वर्ता ,पुष्पेन्द्र आदि मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment