नई दिल्ली (एजेंसी)।इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने उज्बेकिस्तान के दो नागरिकों को पकड़ा है। इनके पास से 3.3 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। कस्टम के अधिकारियों ने दोनों के बैग की तलाशी ली तो उसमें से सोने से बना सामान बरामद हुआ। एक अन्य मामले में कस्टम विभाग की टीम ने एक भारतीय नागरिक को दो कलाई घड़ी के साथ पकड़ा। इनकी कीमत काफी अधिक है। यह नागरिक छह अगस्त को दुबई से एयरपोर्ट पर उतरा था। सामान की जांच के दौरान अलग अलग नामी ब्रांड की दो कलाई घड़ी बरामद हुई। वहीं एक अन्य मामले में कनाडा के एक नागरिक से एक किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। दुबई से आने वाला यह व्यक्ति गोवा जाने की जुगत में था।
No comments:
Post a Comment