लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र 17 अगस्त से होगा। नई दिल्ली में संसद के मानसून सत्र में जहां रोज हंगामा हो रहा हैं, वहीं उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मॉनसून सत्र भी काफी हंगामेदार होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बैठक में जिन दस प्रस्तावों को बाईसर्कुलेशन मंजूरी दी है, उनमें उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मॉनसून सत्र की तारीख भी है। उत्तर प्रदेश सरकार मॉनसून सत्र में अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में है। यह योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल का आखिरी अनुपूरक व इस वर्ष का पहला अनुपूरक बजट होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बैठक में 10 प्रस्तावों को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है। इस बैठक में विधानमंडल सत्र आहूत करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में पर्यावरण, राज्य संपत्ति, बाल विकास, होमगार्ड, परिवहन, ऊर्जा, आवास व आबकारी विभाग के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
---------------------------

No comments:

Post a Comment

Popular Posts