मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कालेजों में 16 अगस्त से भौतिक रूप से कक्षाएं शुरू होंगी। विवि ने सभी कालेजों के लिए भी दिशा.निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसमें शासन के आदेश का हवाला देते हुए 15 अगस्त को सभी जगह अम़ृत महोत्सव मनाने के लिए भी कहा गया है। उसके बाद अगले दिन से नियमित कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
विवि और कालेजों को कोविड के प्रोटोकाल का पालन करते हुए कक्षाओं का संचालन करने के लिए कहा गया है। स्नातक और परास्नातक में जो प्रोन्नति पाएंगे। उन छात्रों की कक्षाएं संचालित होंगी। स्नातक द्वितीय वर्ष और परास्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। हालांकि विवि में एमए और एमएससी तीसरे सेमेस्टर की आनलाइन कक्षाएं दो अगस्त से चल रहीं हैं। 16 अगस्त से ये सभी कक्षाएं आफलाइन हो जाएंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts