मेरठ। जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिले में हो रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 9 अगस्त 2021 को मेरठ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन सभागार में प्रातः 09.30 बजे से किया जायेगा। इस अवसर पर काकोरी शहीद स्मारक जनपद लखनऊ में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा। इस अवसर पर एक प्रभात फेरी/तिरंगा यात्रा प्रातः 08.30 बजे से आईटीआई साकेत से निकाली जायेगी जो कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन सभागार में जाकर समाप्त होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि ''मेरा मान, मेरा राष्ट्रगान'' के अंतर्गत समस्त जनपदवासी राष्ट्रगान का गायन करते हुये अधिकाधिक संख्या में वीडियो भारत सरकार के पोर्टल www.rashtragaan.in पर अपलोड करें। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया का विवरण पोर्टल पर उपलब्ध है। लोड किए गए राष्ट्रगान का यह संकलन 15 अगस्त 2021 को लाईव दिखाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts