मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। रविवार को ग्रीन एप्पल बैंकट हॉल जानसठ रोड पर बसपा द्वारा भी विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रबुद्ध वर्ग की सुरक्षा व तरक्की को लेकर चर्चा की गई तथा 2०22 की चुनावी तैयारियों को लेकर विचार किया गया। इस आयोजन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे तथा अन्य बसपा नेताओं के साथ समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। प्रबुद्ध विचार गोष्ठी में सतीशचंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद बसपा ने ब्राह्मण वर्ग को सम्बोधित किया और कहा कि अब ब्राह्मणों पर अत्याचार नहीं सहा जाएगा और बीएसपी हमेशा ब्राह्मणों के सम्मान के लिए खड़ी रहेगी। लोगों का उत्साह एवं उमंग यह साबित करता है कि बीएसपी की जीत तय है। ब्राह्मण समाज के आग्रह पर बसपा नेता माजिद सिद्दीक़ी ने सतीश चंद्र मिश्रा को चांदी का मुकुट देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में  बसपा जि़लाध्यक्ष सतीश कुमार, पूर्व सांसद कादिर राणा, कोऑर्डिनेटर सत्यप्रकाश, नूरसलीम राणा, ऋषिपाल गौतम, बृजेश लोहड्डा, विकास, जियाउर्रहमान, चांद सिंह, अरविंद कुमार, अमित पुरकाजी, अरशद राणा, सौरभ इंजीनियर, डा. प्रमोद तेजियान, राजकुमार कासिया, नईम क़ुरैशी जानसठ, रोहताश सैनी, अनिल बिहारी, ब्रह्मदत्त कश्यप, अरशद, हाफिज जमाल, दानिश व समस्त जि़ला यूनिट बसपा मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts