मेरठ, 23 अगस्त 2021। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के लिये 15 नवीन स्वास्थ्य उप केंद्र बनाए जाएंगे। शासन ने इनके निर्माण की स्वीकृति दे दी है। जिन स्थानों पर उप केंद्रों का निर्माण कराया जाना है, उसकी सूची तैयार कर ली गई है। सरकारी भवन का निर्माण होने तक यह उप केंद्र किराये के भवन में संचालित किए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ग्राम प्रधानों की मदद से भूमि तलाश कर रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया- जिले में पांच हजार से अधिक की आबादी वाले गांवों में नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना की जाएगी। जनपद में 15 उपकेंद्रों की स्थापना की स्वीकृति मिली है। भारत सरकार द्वारा अनुमोदित राज्य कार्य योजना 2021-22 में नवीन स्वास्थ्य उप केंद्रों की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। सरकारी भवन के निर्माण तक इन्हें किराए के भवनों में संचालित करने का निर्देश दिया गया है। इसकी स्थापना के लिए गाइड लाइन भी जारी की गई है। इसके अनुसार उपकेंद्र में न्यूनतम तीन कमरे, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था होनी चाहिए।
सीएमओ ने बताया उपकेंद्र के लिए चिन्हित भवन गांव के रिहायशी इलाकों के मध्य या निकट होना चाहिए। स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए किराए के भवन का इस प्रकार चयन किया जाए, जिससे उस उपकेंद्र को भविष्य में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में परिवर्तित किया जा सके। उप केंद्र के लिए भवन चयनित करने में जरूरत पड़े तो प्रधानों की मदद भी लेने को कहा गया है। किराये पर लिए जाने वाले भवन के लिए तीन हजार रुपये किराया अनुमन्य होगा।
उन्होंने बताया शुरू होने वाले नये केन्द्र पर एक एएनएम को तैनात किया जाएगा। आशा, आशा संगिनी व आंगनबाड़ी को वहां पर तैनात किया जाएगा। हेल्थ एंव वेलनेस सेंटर में तब्दील होने पर कम्युनिटी स्वास्थ्य अधिकारी को तैनात किया जाएगा।
इन केन्द्रों को हुआ चयन
सीएमओ ने बताया- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना की जानी है। इसके लिए उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार स्थलों का सत्यापन कराया जा रहा है, जिसमें से सीएचसी भावनपुर के अंतर्गत तीन, सीएचसी परीक्षितगढ के अंतर्गत दो, सीएचसी हस्तिनापुर के अंतर्गत एक, सीएचसी मवाना के अंतर्गत एक , सीएचसी सरधना के अंतर्गत एक, सीएचसी सरूरपुर के अंतर्गत एक, सीएचसी जॉनी के अंतर्गत एक, सीएचसी रोहटा के अंतर्गत एक , सीएचसी भूड़बराल के अंतर्गत एक, सीएचसी दौराला के अंतर्गत एक, सीएचसी खरखौदा के अंतर्गत एक व सीएचसी माछरा के अंतर्गत एक नये उप स्वास्थ्य केन्द्र का चयन किया गया है। इसमें से भूडबराल ,रोहटा, व सरधना में किराये के भवन को चिन्हित कर लिया गया है, जबकि अन्य को एक दो दिन में चिन्हित कर लिया जाएगा।




No comments:
Post a Comment