लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस केा यूपी कैडर के 2018-19 बैच के 14 नये आईपीएस मिल गये है। जिन्हें बतौर ट्रेनी के रूप में तैनाती दी गयी है। आईपीएस विवेक चंद्र यादव को मेरठ में तैनाती मिली है। जबकि संदीप कुमार मीना को मथुरा में तैनात किया गया है। कृष्ण कुमार को झांसी में तैनात किया गया है। अभिजीत आर शकर को आजमगढ, अभिषेक भारती को प्रयागराज, मनीष कुमार शांडिल्य केा अलीगढ, अनिरूद्घ कुमार को मुजफ्फरनगर में ,मिग्रांक शेखर पाठक को कानपुर कमिश्रेट , प्रीति यादव को सहारनपुर में , आकाश पटेल को गाजियाबाद में , सागर जैन को मुरादबाद में ,सारावनान को शाहजहानपुर में , सत्यनारायण प्रजापति को आगरा में व शशंाक सिंह को बुंलदशहर में बतौर ट्रेनी के रूप में तैनात किया गया है। इस तरह यूपी पुलिस को १४ नये आईपीएस मिल गये है। इससे कानून व्यवस्था में काफी कुछ हद तक सुधार होगा।
No comments:
Post a Comment