पिछले घंटों 41,649 केस हुए रिपोर्ट, केरल ने बढ़ाई चिंता

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना के नए मामले लगातार 40,000 से ऊपर ही दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल दूसरी लहर ही पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है और तीसरी लहर का अंदेशा जताया जा चुका है। पिछले कुछ दिनों पहले कोरोना के नए मामले 29,000 की लाइन में पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद फिर मामले 40 हजार से ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,649 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 37,291 लोग कोरोना से रिकवरी भी किए हैं। साथ ही पिछले घंटों 593 मौतें भी दर्ज की गई है। यहां यह समझना भी बेहद जरूरी है कि पूरे देश में सामने आ रहे कुल मामलों के आधे केवल केरल राज्य से ही दर्ज हो रहे हैं। यह पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है। राज्य में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच एक केंद्रीय टीम तिरुवनंतपुरम भी पहुंच गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts