मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में इन दिनों राज कुंद्रा जेल में बंद हैं. वहीं राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट कुंद्रा को जमानत देने के मूड में नहीं है. यही कारण है कि मुंबई पुलिस को आज बुधवार को जवाब दाखिल करने को कहा है। 

वहीं ख़बरों की मानें तो राज कुंद्रा के वकील अबाद  पोंडा के व्यंग्यपूर्ण कमेंट्स भी इस मामले के न्यायाधीश गडकरी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि इस केस में कोई जल्दी नहीं करेगा ,कोर्ट इस मामले में अंतरिम राहत पर  पुलिस के  जवाब के बाद फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने अब पुलिस को अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। न्यायमूर्ति ए. एस. गडकरी ने अभियोजन पक्ष को सुने बिना कोई आदेश पारित करने से इनकार कर दिया। इस दौरान लोक अभियोजक अरुण पई ने अदालत को आश्वासन दिया कि पुलिस बुधवार को अपना जवाब दाखिल करेगी, जिसके बाद अदालत ने मामले को गुरुवार को आगे की सुनवाई के लिए निर्धारित कर दिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद, कुंद्रा ने अपने वकील अबाद पोंडा के माध्यम से अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए बंबई हाईकोर्ट का रुख किया और उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने के साथ ही मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के 20 जुलाई के आदेश और उसके बाद के सभी आदेशों को रद्द करने की मांग की।

उच्च न्यायालय के समक्ष अपनी याचिका में, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा ने तर्क दिया कि कथित कंटेंट (सामग्री) किसी भी स्पष्ट यौन क्रिया या संभोग को नहीं दर्शाती है, बल्कि केवल लघु फिल्मों के रूप में सामग्री दिखाई गई है। पोंडा ने यह भी तर्क दिया कि कुंद्रा की गिरफ्तारी अवैध है, क्योंकि उन्हें सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत पेश होने का उचित अग्रिम नोटिस नहीं दिया गया था और इसके बजाय उनका बयान दर्ज करने की आड़ में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, पई ने तर्क दिया कि मुंबई पुलिस ने प्रासंगिक नोटिस दिया था।
कुंद्रा पर भारतीय दंड संहिता, आईटी अधिनियम, और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत विभिन्न आरोप लगाए गए हैं। पोंडा ने कहा कि कुंद्रा पर केवल दो अपराधों का आरोप लगाया गया है जो जमानती हैं और उनमें अधिकतम 7 साल की जेल की सजा है, जिसके लिए धारा 41ए के तहत नोटिस की आवश्यकता है।
पुलिस ने कहा कि 19 जुलाई को कुंद्रा के कार्यालय पर छापेमारी में उनके बहनोई और ब्रिटेन के नागरिक प्रदीप बख्शी द्वारा विकसित हॉटशॉट ऐप से संबंधित अश्लील वीडियो की बरामदगी हुई, जिसके बाद उन्हें नोटिस के तहत अपराध शाखा के सामने पेश होने के लिए कहा गया। पुलिस के अनुसार उन्हें धारा 41ए के तहत नोटिस दिया गया था, लेकिन कुंद्रा ने इस पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।
पुलिस के अनुसार राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं. अब ये देखना होगा कि पुलिस कोर्ट के सामने किस तरह से बयान पेश करती है। बता दें कि राज कुंद्रा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने 20 जुलाई को कोर्ट में पेश किया था. हालांकि इसके बाद राज को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था फिर बाद में कोर्ट ने 23 जुलाई को कुंद्रा की पुलिस हिरासत को बढ़ा दिया था. लेकिन  मंगलवार को कोर्ट ने राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. राज को अब भायखला जेल से आर्थर रोड जेल में शिफ्ट किया गया है।  ज्ञात हो कि इस मामले में कई और नाम आने की संभावना है. खुद राज की पत्नी शिल्पा से भी पुलिस ने तब पूछताछ की थी जब वह उनके घर गई थी. बहरहाल अब यह साफ लग रहा है कि पोर्न मूवी मामले में राज कुंद्रा बुरी तरह से फंस गए हैं और क़ानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts