25 जुलाई तक होगी टारगेट सैंपलिंग

शनिवार को 645 सेंपल लिये गये


सहारनपुर। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जनपद में 25 जुलाई 2021 तक टारेगेट सैंपलिंग अभियान चलाया जा रहा है। टारेगेट सैंपलिंग अभियान के तहत प्रत्येक दिन विभिन्न समूह के लोगों की कोरोना जॉच की जा रही है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को अपर आयुक्त नगर निगम अशोक कुमार के सहयोग से रेहड़ी पटरी वालों, सब्जी फल बेचने वाले भीड़ वाले स्थलों- मानकमऊ, सब्जी मण्डी चिलकाना रोड एवं सब्जी मण्डी दिल्ली रोड में टारगेट कोविड-19 की जांच के लिए सैम्पलिंग की गयी। शहरी क्षेत्र में मानकऊ से 100, सब्जी मण्डी मण्डी समिति से 300, चिलकाना रोड से 100, सब्जी मण्डी दिल्ली रोड सहारनपुर से 85 एवं चैक फव्वारा से 60 लोगों के सैम्पल लिए गये। शनिवार को कुल 645 सैम्पल लिये गये। 

जिला सर्विलांस अधिकारी शिवॉका गौड़ द्वारा कोविड-19 की जांच के लिए चलाये जा रहे टारेगेट सैम्पलिंग कैम्प चैक फव्वारा व दिल्ली रोड सब्जी मण्डी सहारनपुर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया अभियान के तहत शनिवार (17 जुलाई) को जिले की सभी ग्राम पंचायतों के 10 प्रतिशत क्षेत्र में सैम्पलिंग की गयी। 18 जुलाई को जेल, स्कूल, कॉलेज स्टाफ, अन्य बन्द परिसर, नारी निकेतन, बाल सुधार गृह, किशोर गृह, बाल संपे्रक्षा गृह तथा अनाथालय में, 19 जुलाई को जनपद की 10 प्रतिशत ग्राम पंचायतों यथा पुंवारका, सीड़की, हलालपुर, फतेहपुर आदि में, 20 जुलाई को रिक्शा चालक, ई-रिक्शा, टैम्पो, जिनी और सार्वजनिक रोडवेज बस स्टैण्ड, 21 जुलाई को जनपद की 10 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में, 22 जुलाई को मॉल, छोटे बाजार, किराना दुकान, छोटे लेकिन भीड़ वाले बाजार, 23 जुलाई को जनपद की 10 प्रतिशत ग्राम पंचायतों यथा गंगोह क्षेत्र में, 24 जुलाई को सैलून, नाई, बुटीक रैस्टोरैन्ट, ढाबे, भोजनालय तथा 25 जुलाई को जनपद की 10 प्रतिशत ग्राम पंचायतों यथा देवबंद, रामपुर मनिहारान आदि क्षेत्र में टारगेट सैम्पलिंग की जायेगी। उन्होंने चिन्हित समूहों से अनुरोध किया हैं कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वेच्छा से अधिक से अधिक जांच करा कर कोविड-19 पर प्रभावी नियन्त्रण पाने में सहयोग प्रदान करें। 


क्या करें- 

भीड़ से बचें। बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। बीमारी के लक्षण जैसे बुखार,सर्दी जुकाम, खॉसी, खराश, बदन दर्द, आदि दिखायी देने पर तुरन्त सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें। एक दूसरे के मुंह की तरफ छींकने, खॉसने से बचें,नाक मुंह पर कपड़ा/टीशु पेपर रखकर छींकने एवं खॉसने की आदत डालें, कपड़े को डिटरजेंट से धोयें एवं धूप में सुखायें, दूसरे कपड़ों से अलग रखें, फ्लू होने की स्थिति में घर पर आराम करें तथा वातार्लाप के समय दो गज की दूरी बनाये रखें, ताकि थूक आदि के कण एक व्यक्ति से दूरसे व्यक्ति तक न पहुंचें। 

क्या न करें- 

जहॉ तक संभव हो भीड़ भाड़ वाले स्थानों जैसे मॉल्स, सिनेमा घर, पार्क, रेलवे स्टेशन, मेले, पार्टी, होटल, आदि में न जायें। अनावश्यक यात्रा न करें। कोशिश करें लोगों से हाथ न मिलायें व किसी पॉजिटिव रोगी के सम्पर्क में आने से बचें। किसी भी व्यक्ति जिसे जुकाम, खॉसी, बुखार हो बिना मास्क या रूमाल के उसके करीब न जायें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts