Meerut  स्थानीय करन पब्लिक स्कूल में करण क्रिकेट एकेडमी वह क्रिएशन स्पोर्ट्स के सहयोग से चल रहे तीन वर्गों में 15 अरुण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सब जूनियर में करण पब्लिक स्कूल ब्लू ने करण पब्लिक स्कूल रेड को 1 विकेट से हराकर अपना पहला मैच जीता आज सुबह सुशील त्यागी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया टास करण पब्लिक स्कूल रेड के कप्तान ने जीता। और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
स्कोर - करन पब्लिक स्कूल रेड 23.3 औरों में 138 रन पर पूरी टीम आउट संयम 40, रूद्र त्यागी 37रन बनाए।
बॉलिंग- जतिन ने 4, व यश ने 3 विकेट लिए।
स्कोर- करन पब्लिक स्कूल ब्लू 21.3 ओवर में 9 विकेट पर 139 
समीर 42, वंश ने 38 रन बनाए 
बॉलिंग आसिब ने 3, निखिल को 3 विकेट मिले 
मैच का मैन ऑफ द मैच समीर व वंश को मिला
आयोजक सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली  ने बताया कि कल सब जूनियर खिलाड़ियों का मैच खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts