डीएसपी विनीत सिंह की सीबीसीआईडी करेगी जांच

लखनऊ। धर्मांतरण कर दूसरी शादी रचाने के मामले में डीएसपी विनीत सिंह की अब सीबीसीआईडी जांच होगी। गैर राज्य की निवासी युवती ने सीओ विनीत सिंह पर इस्लाम धर्म कुबुल कर उसे धोखे में रखकर दूसरी शादी रचाने का गंभीर आरोप लगाया था। एडीजी प्रशासन ने शिकायतों की जांच सीबीसीआईडी से कराने का निर्देश दिया है।
करीब डेढ़ वर्ष पूर्व रायबरेली में तैनात रहने के दौरान पुलिस उपाधीक्षक विनीत सिंह का तबादला दूसरे जिले में हुआ था। तबादला आदेश का पालन न करने पर मार्च, 2020 में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। बहाली के बाद उन्हें पीलीभीत भेजा गया था और वहां भी शिकायतों के चलते उन्हें हटा दिया गया था। वर्तमान में वह सीबीसीआइडी, कानपुर में तैनात हैं।
रायबरेली जिले के ऊंचाहार में तैनात रह चुके डीएसपी विनीत सिंह एक मुस्लिम लड़की के प्यार में इस कदर आशिक बने कि अपनी शादी की बात छिपाकर उस मुस्लिम लड़की के साथ निकाह तक कर लिया। इसके लिए उन्होंने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम भी कबूल लिया। जब उस लड़की के सामने विनीत सिंह की सच्चाई आई तो उसने तलाक की मांग कर दी थी, लेकिन डीएसपी विनीत सिंह उसे तलाक न देने पर अड़े हैं।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर की ओर से की गई शिकायत में डीएसपी पर गंभीर आरोप लगाया गया था। आरोप है कि करीब तीन साल पहले उनका एक मुस्लिम महिला पत्रकार से संपर्क हुआ और वह महिला के प्यार में पागल हो गए। उन्होंने महिला से अपनी शादी की बात छिपाकर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts