मेरठ। थाना टीपी नगर के कुंज विहार निवासी एक महिला को उसके सुसराल वालों ने तीन साल के मासूम  बच्चें को छिनकर घर निकाल दिया। थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस कार्रवाई करने के बजाय उस पर  समझौते का दबाव बना रही है। मंगलवार  को पीडित महिला एसएसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगायी है।
एसएससी कार्यालय  पहुुंची  मूल रूप से दादरी निवासी ज्योति ने बताया उसकी शादी 2017 में कुंज विहार निवासी दीपांशु के साथ हुई थी। दो माह पूर्व सुसराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करते हुए उसके तीन साल के मासूम बेटे को छिनकर घर से बाहर निकाल दिया। उसने आरोप लगाया इस मामले में उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई  करने के बजाय  उस पर समझौते  का दबाव बना रही है। इस मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने संबधित थाना प्रभारी  को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश  दिये है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts