मुजफ्फरनगर। सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों द्वाया जनपद मुजफ्फरनगर में आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत एक जागरूकता बाईक रैली का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सभी विकास खण्डों में आयुष्मान भारत का कार्ड नामांकन हेतु कैंप का आयोजन किया गया। जागरुका रैली को जिला मुख्यालय से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर आम जनमानस को आयुष्मान भारत योजना के विषय में जागरूक किया। जागरुकता रैली मुज़फ्फरनगर शहर से होकर आस पास के गाँव में भ्रमण करते हुए सीएमओ कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। 
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने सभी केंद्र संचालकों को सक्रिय रूप से काम करते हुए लाभार्थियों के कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में मुजफ्फरनगर तीसरी  रैंक पर है। हमें ओर अधिक प्रयास करते हुए प्रथम नंबर पर जनपद का नाम लेकर आना है। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के तहत लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड कैम्प तक लाने एवं अधिकतम पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के हरसंभव प्रयास किए जाए। उन्होंने बताया कि इस अभियान में ऐसे परिवारों को लक्षित किया जाएगा, जिन परिवारों के एक भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। इसके लिए ग्राम प्रधान व आशाओं को 2011 की सर्वेक्षण सूची दे दी गई है जिनमें लाभार्थी नाम देखकर अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।  
जिला प्रबंधक सीएससी सनी तौमर और सौरभ शर्मा ने बताया कि बाइक रैली के आयोजन से ग्रामीण जनमानस में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया तथा प्रत्येक विकास खण्डों में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु कैंप का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया गया है। जिले में कुल 36 ग्राम पंचायतों में कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत अब तक जनपद में एक लाख 36 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान पखवाड़े में 4 लाख 14 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य शासन से मिला है। जनपद में 82 हजार 948 लाभार्थी परिवार हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिह फौजदार, डॉ गीतांजलि वर्मा, जिला समन्वयक सी एस सी ऋषभ बंसल, आयुष्मान टीम से डॉ. आकाश त्यागी, सन्नी चौधरी,सोज़ब जैदी और सी एस सी सौरभ, सोनू, संजीव, सुमित, प्रशांत, तबरेज़, जयकुमार, नीरज, सचिन आदि मौजूद रहे I

No comments:

Post a Comment

Popular Posts