मेरठ। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर अमेरिका में रहने वाले सुरेश साहनी और उनके परिवार ने जिला बार एसोसिएशन को एक आक्सीजन कंस्ट्रेटर भेंट किया।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके शर्मा एडवोकेट ने बताया कि सुरेश साहनी मूल रूप से भारत के रहने वाले हैं अब मौजूदा समय में अमेरिका के रहते हैं। उन्होंने महामारी से बचाव के लिए जिला बार एसोसिएशन को यह कांस्ट्रेटर भेंट किया है। इसकी खासियत है कि यह वातावरण की हवा और इसमें लगी पानी की दो बोतलों के माध्यम से शुद्ध आक्सीजन बनाता है। इसे एक साथ दो मरीजों द्वारा प्रयोग कियाजा सकता है।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह, मिस्बाहुद्दीन सिद्दीकी, अनिल तोमर, पूर्व उपाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा, अंकुर प्रकाश, हरगोविंद सिंह, आनंद कश्यप, संजय गुर्जर, समरजीत सिंह, अमित राणा, विमल तोमर, रामम कुमार त्यागी, प्रशांत गुप्ता, अनिल शर्मा, धीरेंद्र कुमार, मो. शोएब, श्रीमती रेखा सिंह, राजेंद्र सिंह तोमर, हरपाल सिंह भाटी समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts