जौनपुर। बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह फिजिकल साइंस एण्ड रीसर्च स्टडी संस्थान में पठन-पाठन शुरू हो गया है। संस्थान के निदेशक डा. देवराज सिंह ने बताया कि इस दौरान कोविड-19 के नियमों के साथ ही सोशल डिस्टेंन्सिग का पूरा पालन किया जा रहा है।
निदेशक डा. सिंह ने कहा कि दिल्ली के तमाम संस्थानों में शिक्षा जगत की अलख जगाने के बाद सात वर्षो तक ईश्वर शरण डिग्री कालेज इलाहाबाद में भी शिक्षण कार्य कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहले जैसे विद्यार्थी अब नहीं मिलते विद्याथियों में शिक्षा ग्रहण करने की मानसिकता में काफी गिरावट आई है। हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि इस संस्थान से पढ़कर निकल रहे बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास हो और वह किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
 डा. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपने सीमित संसाधन के बीच गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए निरंतर तत्पर है।

Attachments area

No comments:

Post a Comment

Popular Posts