मेरठ। प्रदेश सरकार व मेरठ प्रशासन ने पांच जुलाई से स्टेडियम व मैदानों को खुलने के आदेश जारी किए हैं। इसी के साथ खिलाड़ियों में उत्साह दिखने लगा है। करण पब्लिक स्कूल समेत विभिन्न खेल मैदानों में खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी।
करन क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेट खिलाड़ियों ने कोच अतहर अली के साथ मैदान की सफाई शुरू कर दी। क्रिकेट पिच व मैदान की घास काटी और साफ-सफाई की। सात जुलाई से होने वाले 15वें अरुण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों में लग गए। कोच अतहर अली ने बताया कि यह टूर्नामेंट तीन वर्गों में खेला जाएगा। इसमें कॉरपोरेट, जूनियर व सब जूनियर के क्रिकेट खिलाड़ी प्रतिभा को दिखाएंगे। टूर्नामेंट सात जुलाई से जूनियर, सब जूनियर टीमों के मैचों के साथ प्रारंभ किया जाएगा। प्रत्येक दिन दो मैच कराए जाएंगे। जो टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहती हैं करण पब्लिक स्कूल आकर संपर्क कर सकती हैं। टूर्नामेंट लीग मैच के आधार पर खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts