मेरठ।पश्चिमी यूपी में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार दोपहर में दो बजे के करीब अचानक मौसम बदल गया। इसके बाद मेरठ शहर में झमाझम बारिश होने लगी। बताया गया कि बारिश का असर कहीं पर ज्यादा तो कहीं पर कम दिखाई दिया। इसके चलते मौसम भी खुशनुमा हो गया। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी बारिश का असर बना रहेगा। जुलाई माह में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। यह बारिश जहां गर्मी से राहत दे रही है तो वहीं फसलों के लिए भी लाभकारी है। उधर, बारिश के चलते खंदक बाजार में पुल के पास कई व्यापारी बाल-बाल बचे। बताया गया कि पुल के पास एक मकान से छज्जा टूटकर बाथरूम के पास आकर गिरा, जिससे एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही व्यापारी नेता अंकुर गोयल मौके पर पहुंचे और गाड़ी को इंश्योरेंस ऑफिस क्लेम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment