गाड़ी में टक्कर मारने के बाद लूट का प्रयास


कौशाम्बी (एजेंसी)।
झारखंड में जज पर हमले के प्रकरण की जांच के बीच में ही कौशाम्बी में भी ऐसा मामला सामने आया है। गुरुवार को प्रयागराज से फतेहपुर जा रहे फतेहपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (स्पेशल जज पॉक्सो) मोहम्मद अहमद खां की गाड़ी में टक्कर मारकर इनोवा सवार बदमाशों ने लूट का प्रयास किया।
इस दौरान सुरक्षा गार्ड और चालक की सर्तकता से बदमाश अपने इरादे में सफल नहीं हो सके। कार में तेज टक्कर लगने से जज का गनर चोटिल हो गया है जबकि एडीजे की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। अपर जिला जज मोहम्मद अहमद खां ने कोखराज थाने पहुंच कर हत्या के प्रयास की तहरीर दी है। देर रात तक इस प्रकरण में केस दर्ज नहीं किया गया।
फतेहपुर में तैनात जिला सत्र न्यायाधीश मोहम्मद अहमद खां न्यायिक कार्य के लिए प्रयागराज आए थे। इसके बाद गुरुवार की देर शाम वह फतेहपुर लौट रहे थे। वह कौशाम्बी के कोखराज के चाकवन चौराहे पर पंहुचे ही थे कि पीछे से आ रहे इनोवा सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी कार में टक्कर मारकर लूट का प्रयास किया। इसमें विफल होने पर वह भाग निकले।
एडीजे मोहम्मद अहमद खां ने तहरीर में लिखा है कि बरेली में दिसंबर 2020 में एक मुस्लिम युवक की जमानत खारिज करने के दौरान उन्हेंं जान से मार देने की धमकी मिली थी। वह युवक कौशाम्बी का ही रहने वाला है। पुलिस ने इनोवा बरामद कर ड्राइवर को पकड़ लिया है। कार चालक से पूछताछ की जा रही है। स्पेशल जज ने इसे साजिश बताया है। वह कुछ साल पहले इलाहाबाद जिला न्यायालय में एसीजेएम थे। स्पेशल जज के साथ हुई इस घटना से परिवार वाले परेशान हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts