घंटों तक ड्रामे के बाद युवक को समझाबुझा कर नीचे उतारा गया 

 

मेरठ। जनसस्याओं को समाधान करने के लिये एक युवक ने नायाब तरीका अपनाया मांगों को मनवाने के लिये वह पानी की टंकी चढ गया। मांगों को पूरा करने के लिये उसने पानी की टंकी से कूदने की धमकी दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कडी मशक्त के बाद उसे पानी की टंकी से उतारा। 
 दरअसल  कंकरखेडा के खडोली गांव में जनसस्याओं की मांगो  को  लेकर एक सप्ताह से अनशन बैेठे अश्वनी नाम के युवक का सब्र का बांध टूट गया। जिस पर युवक सैकडों फुट की ऊचाई वाली टंकी पर चढकर हंगामा करने लगा । अश्वनी का शोर सुनकर आपसास के सैकडों लोग एकत्र हो गये। घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी। अश्वनी का आरोप था १५ साल पहले पानी की टंकी लोगों की सुविधा के लिये बनायी गयी थी। लेकिन आज तक उससे वाटर सप्लाई नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं लोगों की सुविधा के लिये बनाए गये स्कूल व डिस्पेसरी पर खंडर में तब्दील होती जा रही है। कई बार इस बारे में अधिकारियों केा लिखित में बताया लेकिन बातों को अनसूना कर दिया गया। वही अवश्नी के समर्थन में लोगों ने दरी बिछा कर धरना आरंभ कर दिया। आनन फानन में पुलिस के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे । युवक को समस्याओं को शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया गया। तब जाकर अधिकारियों की मदद से उसे उतारा गया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts