वैज्ञानिक पारिस्थितिकी तंत्र पर सरकार का जोर


मुंबई (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कृषि क्षेत्र में 'फसल काटने के बाद क्रांति' की जरूरत है, जिसमें उत्पादन में वृद्धि देखी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेहनती किसानों ने कोविड-19 महामारी की अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद जिंसों का रिकॉर्ड उत्पादन किया है। साथ ही सरकार का ध्यान युवाओं को प्रोत्साहित करने और कृषि क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'हम इसे हासिल करने के लिए अपनी गति और पैमाने को तेज करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। हम सिंचाई से लेकर बुवाई, कटाई और कमाई तक का पूरा समाधान पाने के लिए व्यापक कदम उठा रहे हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का ध्यान युवाओं को प्रोत्साहित करने और कृषि क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर है।
बता दें कि पिछले साल की सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का विरोध किसानों ने जमकर किया। जिसके बाद किसानों के विरोध के बीच इसका कार्यान्वयन स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, इस साल जनवरी में, सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक तीन कानूनों के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी थी और गतिरोध को हल करने के लिए चार सदस्यीय पैनल नियुक्त किया था। मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का भी वादा किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, "हम एक वैज्ञानिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने, गांवों की इच्छाओं और अपेक्षाओं के अनुसार विकास को गति देने और समग्र दृष्टिकोण के माध्यम से अर्थव्यवस्था के कृषि क्षेत्र को बदलने के लिए प्रोत्साहन दे रहे हैं।" पीएम ने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' या आत्मनिर्भर भारत के लिए एक आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था आवश्यक है, और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले सात वर्षों में इसके लिए ठोस उपाय किए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts