मेरठ । करन पब्लिक स्कूल में चल रहे अरूण शुक्ला क्रिकेट टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग में गुरूवार को खेले गये मैच में 71 गेंदों के बदौलत प्रज्ञा के शानदार शतक से मसूरी क्रिकेट एकेडमी ने शानदार जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एकडेमी ने 25ओवर मेंं 297 शानदार रन बनाए। जिसमें प्रज्ञा ने 140, वरूण ने 49 महत्वपूर्ण रनों का योगदान किया। एयान ने चार,आदित्स ने 2 विकेट प्राप्त किये। बैटिंग करने के लिये मैदान में करन ब्लू की टीम 24.1 ओवर मेंं पूरी टीम 211 रन ही बना सकी। नुकूल ने 49 कार्तिक ने 37 रनो का योगदान किया। शतक लगाने के बाद प्रज्ञा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट प्राप्त किये। मैच ऑफ दी मैच का पुस्कार प्रज्ञा को दिया गया। इस मौके पर कोच अतहर अली,सुशील त्यागी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment